हजारीबाग के दारू प्रखंड से निरंजन गिरी जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बता रहे है कि उनके वहां एक संकिता महिला मंडल चल रहा है,जिसकी कार्यकर्त्ता साबित कुमारी, उन तमाम महिलाओ को इकठ्ठा कर मासिक बैठक करवाती है।वहां के अधिकतर महिलाये अनपढ़ होती है,जिन्हें सबिता जी बैठक में कई प्रकारों की जानकारी देती है एवं बचत करने की विधि बताती है साथ ही बैंको से ऋण भी दिलाती है।