बोकारो: रवि कुमार ने नवाडीह, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर पलायन के विषय में जानकारी देते हुए कहा है कि आज लोग शिक्षा के आभाव में भी अन्य राज्यों में पलायन कर जाते है। वे कहतें है कि गाँव में स्कूल तो होता है लेकिन सरकारी स्कूलों की स्थिति काफी ख़राब है और निजी स्कूलों का फ़ीस भर पाना गरीब माता- पिता के लिए संभव नही हो पाता है जिससे गरीब परिवार के बच्चे पढ़ नही पाते हैं और अंतत: वे रोजगार के तलाश में अन्य राज्यों में पलायन कर जाते हैं।
