फर्केस्वर महतो धनबाद,तोपचांची से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की धनबाद के तोपचांची प्रखंड में सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कुलो में इस माह जुलाई में प्रधानाधयापको की कोई मासिक बैठक नहीं हुई। शिक्षा अधिकार कानून को लागु करने के बाद भी शिक्षा विभाग की और से इस तरह की लापरवाही होती है अत: विभाग द्वारा और सरकार द्वारा ऐसी लापरवाही को ना होने दे.
