बोकारो: जे .एम . रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि बोकारो में चन्द्रपुरा-फुसरो पथ के कल्याणी के समीप सेंट्रो कार और हाईवा के बीच 9 बजे के करीब टक्कर हुआ जिसमे दो लोग कार के मालिक जी .एम कॉलोनी निवासी पंकज सिंह तथा कार चालक घायल हो गए है कार चालक को गंभीर चोटें आई हैं।उसे बेहतर इलाज हेतू बोकारो स्थित पिजीऍफ़ रेफेर किया जबकि पंकज सिंह को धोरी स्थित रीजनल अस्पताल में भारती कराया गया है।