बोकारो: महावीर प्रसाद महतो ने नवाडीह प्रखंड ,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ से गाँधी स्मृति एवं दर्शन समिति दिल्ली द्वारा प्रकाशित पत्रिका "अंतिम जन" से प्राप्त अनुभव को बाटते हुए कहा की यहाँ पत्रिका वास्तव में काफी लाभदायक है, गाँधी स्मृति एवं दर्शन समिति दिल्ली का यह एक बहुत ही अच्छी पहल है। उन्होंने इसमें छपी कृतियों ,कहानियों के लिए लेखक को धन्यवाद भी दिया है।
