सरायकेला- खरसावाँ: अख्तर हुसैन ने चोड़ा, सरायकेला- खरसावाँ से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि चोड़ा गाँव के लोगों को आज तक बिजली की सुविधा नही मिल रहा है। बिजली नही रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है। वो कहतें है कि वर्ष 2008 में राजीव गाँधी विद्युतीकारण के तहत बिजली खम्भे गड़े हुयें हैं लेकिन बिजली नही आई है।उन्होंने बताया कि आस-पास के गाँव में बिजली आ गई है। अत: सरकार से अनुरोध है कि यहाँ पर भी बिजली की सुविधा मुहैया कराइ जाये।