धाबाद: महेंद्र कुमार महतो ने खेराबेड़ा, तोपचांची ,धनबाद से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि खेराबेड़ा गाँव में सड़क की स्थिति काफी ख़राब है जिससे लोगों को आने- जाने में काफी परेशानी होती है। वो कहतें है कि यहाँ के विधायक मथुरा प्रसाद महतो हैं जो कई बार मंत्री भी रह चूंके। यहाँ पर कई बार रोड के लिए टेंडर लिया जाता है लेकिन सड़क का निर्माण आज तक नही हुआ है। अत: इस और ध्यान दिया जाना चाहिए।