रमेश कुमार मैती,बोकारो चास से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की जनता महंगाई से त्रस्त है क्योकि आजकल सब्जियां इतनी महंगी होती जा रही है की हर घर से सब्जियां गायब होती जा रही है.आलू जो गरीबो का भोजन हुआ करता था वह भी अब इतना महंगा हो गया है की बीच से वह भी गायब हो गया है.लोगो का कहना है की पहले प्याज रोटी,चोखा रोटी खाते थे वह भी अब मुश्किल हो गया है.अतः ये कहना चाह रहे है की इसपर प्रशासन को ध्यान देना चाहये तथा इसपर रोक लगाई जाए वरना लोग सब्जी खाने को तरस जाएंगे और जो सब्जी की पौस्टिकता होती है वह मिल नहीं पायेगी।