गिरिडीह: मोहमद जुबैर आलम ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि कल 15 जनवरी को गिरिडीह जिला अंतर्गत राजधानवार में स्वर्गीय रीतलाल प्रसाद वर्मा की 9 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री एवं जे .वी .एम सुप्रीमों बाबूलाल मरांडी जी, विधायक चन्द्रिका मेहता, जिला अध्यक्ष मुनिया देवी, और साथी झारखण्ड मोबाइल रेडिओ के गिरिडीह जिला के जिला समन्वयक भी उपस्थित हुवे और दिवंगत नेता को श्रधांजलि अर्पित किया।
