बोकारो,नवाडीह से मिश्रीलाल महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि ऊपरघाट के अंतर्गत पोखरिया पंचायत,देगागढ़ा फुटबॉल मैदान में पाँच दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, इस खेल का उद्घाटन 25 अगस्त को किया जाएगा, इसमें मुख्य नवाडीह पर्मुख मोहन महतो और उप पर्मुख अलाउद्दीन होगे और साथ ही खेल प्रेमी होगे।