बोकारो: बोकारो जिला से जे .एम . रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ से बताया कि बोकारो के नवाडीह को उप-डाकघर बनाने की मांग किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि नवाडीह प्रखंड बोकारो जिला के आंखरी पिछड़ा एवं उग्र वाद प्रभावित क्षेत्र में आता है। इसके बावजूद सरकार इस ओर विशेष ध्यान नही दे रही है। वे कहतें है कि नवाडीह प्रखंड के कई शाखा है जहाँ पर डाकघर है। अत: नवाडीह शाखा डाकघर को उप-डाकघर बनाया जाये ताकि यहाँ के लोगों को सब सुविधाए मिले।इसके लिए कई बार पहल भी की गई है लेकिन अभी तक कोई काम नही हुआ है।
