बोकारो: बोकारो जिला लके नवाडीह प्रखंड से महावीर प्रसाद महतो ने वर्तमान में राज्य में राजनितिक स्थिति के बारे बताया कि राज्य में एक बार फिर राष्ट्रपति शासन लागू होने के कगार पर है।मुख्यमंत्री ने स्तीफा सौपने के बाद विधान सभा भंग करने की मांग की है और जेवीएम ने भी चुनाव करने की मांग की है।वे कहते है कि बार- बार इस तरह से सरकार गिरने से विकास योजनाओं पर असर पड़ता है। जिससे कई योजना तो समय पर पूरा नही हो पता तो कई योजना तो पूरा होता ही नही।