गोड्डा: प्रवीन कुमार पंडित ने गोड्डा जिला के लोब्दा गाँव से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि गोड्डा जिला के इस गाँव बिजली नही रहती है इसके बावजूद प्रत्येक माह बिजली का बिल आता है और जब लोग बिल चूका पाने में असमर्थ होते है तो उसपर ब्याज पर ब्याज चार्ज किया जाता है। वो कहते हैं कि सरकार द्वारा बिजली विभाग में में जो नीति बनाये गए वह किसी भी तरह से जनता के हित में नही है। इससे आम जनता पर और अधिक भार पड़ रहा है। अत: सरकार से अनुरोध है कि सरकार बिजली व्यवस्था के इस नीति में बदलाव करे ताकि आम लोगों को इस परेशानी से छुटकारा मिले।