जिला धनबाद प्रखंड तोपचांची से सुरेश कुमार महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से खेरबेड़ा स्कुल प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर नाकआउट खेरबेड़ा ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमे 12 टीमो ने हिस्सा लिया और उन 12 टीमो में से जीत हासिल की जुझारू न्यू स्टार क्लब बलाही ने.