धनबाद: धनबाद जिला के महुदा से उमेश कुमार तुरी ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया किबोकारो जिला के तांत्रि प्रखंड के अंतर्गत स्थित एक स्कूल में मध्यान भोजन विषाक्त होने के कारण लगभग 25-30 बच्चे बेहोश पाए गए, जिसमे कई बच्चों हालत गंभीर पी गई सभी बच्चो को जेन मोड़ अस्पताल में भारती कराया गया। इस घटने से गर्जियनों और अभिभावकों को कहना है कि अब सरकारी स्कूलों की स्थिति ये है कि बच्चो को सरकारी स्कूलों में पढ़ाना सुरक्षित नही है।