दुमका से अमन राज झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की देश में दहेज़ प्रथा चल रही है जिसमे हर तरह से नारियो का अपमान किया जाता है। दहेज़ के नाम पर कभी मार-पिट तो कभी उनको मानसिक प्रताड़ना की जाती है और इस तरह महिलाये अपमानित की जातीं है। नारियो का सम्मान आवश्यक है क्यों की नारियो से ही सब कुछ है।