धनबाद: रूपक महतो ने तोपचांची प्रखंड के चैता पंचायत के खेराबेड़ा गाँव से बताया कि खेराबेड़ा गाँव में 110 हेक्टेयर जमीन पर वृक्षारोपण का कार्य हुआ है और यहाँ पर कम से कम 50 हज़ार पलास के पेड़ लगे हुए है लेकिन यहाँ के लोग इन वृक्षों का अंधाधुंध कटाई कर रहे है और वन विभाग की ओर से इस पर कोई कार्यवाई नही की जा रही है। अत: वन विभाग से अनुरोध है की इस पर रोक लगाये ताकि पेड़ों की कटाई रुके।
