सरायकेला-खरसावाँ : अख्तर हुसैन ने तिरुल्डीह प्रखंड के चोड़ा पंचायत से बताया कि झारखण्ड सरकार ने शिक्षा की ओर एक अच्छी पहल की है जिसमे उन्होंने कहा कि चोड़ा में स्थित उत्क्रमित विद्यालय को उच्च विद्यालय में परिणित करने की घोषणा की है और सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है यहाँ पर 2013 से पढाई शुरू होगी। उन्होंने बताया कि उत्क्रमित विद्यालय को उच्च विद्यालय में परिणित करने से बच्चों को सुविध होगी। चूँकि पहले बच्चों को यहाँ से 3 किलोमीटर की दुरी तय करके जाना होता था।