जिला दुमका से शैलेन्द्र सिन्हा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की दुमका जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रो में रेडी टू ईट पैकेट इस माह से दिया जा रहा है। पर आंगनबाड़ी केन्द्रो का अपना भवन नहीं होने से आगनबाडी केंद्र घरो में चल रहे है बाल विकास परियोजना के तहत भवन तो है पर छत से पानी टपकने की वजह से रेडी टू ईट पैकेट को रखने में भी समस्या आ रही है। दुमका के 10 प्रखंडो में ये सुविधा शुरू की गयी है। बाल विकास परियोजना पधाधिकारी के समक्ष यह समस्या आ रही है की रेडी टू ईट पैकेट को कहा रखा जाए क्योकि इसको रखने के लिए अतरिक्त गोदाम नहीं है. साथ ही सहिया का कहना है की ग्रामीणों के बीच इसको लेकर काफी भ्रान्तिया है। और 15 अगस्त तक इसको केन्द्रो तक उपलब्ध कराना है