जिला दुमका से शैलेन्द्र सिन्हा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की दुमका जिले में मलेरिया भयावह स्थिती में पहुच चूका है जिले के प्रखंड गोपिकंदर में लोग ब्रेन मलेरिया से पीड़ित है.एक माह में ब्रेन मलेरिया के 126 मरीज को चिन्हित किया गया है।जिला मलेरिया पधाधिकारी डाक्टर अभय यादव ने बताया है की इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जा चुकी है 126 मरीज में से किसी के मरने की पुष्टि नहीं हुई है 126 मरीज को ब्रेन मलेरिया होना अपने आप में एक बड़ी घटना है और इन मरीजो के लिए सरकार की तरफ से कोई सुविधा नहीं दी जा रही है.ये मरीज नीम-हकीम से अपना इलाज करवा रहे है गोपिकंदर की आब्दी है 41000 हजार है और 935 लोगो का खून जांच किया गया जिसमे से इन लोगो की पहचान हुई है.औरे ये बीमारी धीरे-धीरे आस-पास फ़ैल रही है.