जिला बोकारो से जेएम् रंगीला झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की ग्राम दवार में कई दिनो से ट्रांसफार्मर ख़राब होने से बिजली नहीं है बोकारो जिला का गोमिया प्रखंड अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है इसी प्रखंड के आदिवासी बहुल पंचायत सयाली के राजस्व ग्राम में 200 संथाली निवास करते है विगत दो माह से यहाँ का विद्युत ट्रांसफार्मर ख़राब पड़ा हुआ है.जिससे लोग अंधेरे में रहने को विवश है अत: इस सम्बन्ध में विभाग को पात्र लिखा जा चूका है पर अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई है अत: अनुरोध है की इस समस्या का समाधान किया जाये।