पलामू: राजमणि यादव ने राजहरा,लेस्लीगंज, पलामू से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि राजहरा गाँव के यादव समुदाय में पूर्वजों की सभ्यता एवं संस्कृति को बचाए रखने की झलक दिखाई पड़ी उन्होंने कहा कि ग्राम राजहरा में यादव समुदाय की एक बैठक की गई जिसमे 24 दिसंबर को बाबा वीर कुँवर के स्तम्भ गड़ाने को लेकर चर्चा की गई और सर्वसहमति से निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि यादव समुदाय के पूर्वजों का मानना है कि बाबा वीर कुंवर के पूजन से समुदाय में पशुधन में वृद्धि होती है। उन्होंने बताया कि यह जानकारी झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को समुदाय के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और समस्त यादव समुदाय की ओर से दी गई।