बोकारो से जे.एम.रंगीला जी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रहे है कि विगत 12 दिनों से अँधेरे में है भवानी आदर्स गाव। सुचना के मुताविक विगत 23 जुलाई को बज्रपात होने से भवानी गाव का ट्रांसफार्मर जल चूका है इसी कारन इस गाव के 200 घरो में अँधेरा छाया हुआ है। अतः गाव के लोगो ने विध्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं राज्ये के उर्जा मंत्री से शीघ्र नई ट्रांसफार्मर की मांग की है।