जिला गिरिडीह,डुंगरी से दशरथ महतो ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चो में पोशाक मिलने में हो रही देरी से विद्यार्थियों में उदासी है वही विभाग में आवंटन राशी आने की बात हो रहा है बजट पास होने के बावजूद राशी उपलब्ध नहीं करने के कारन बच्चो को पोशाक नहीं मिल पा रही है।सर्वशिक्षा अभियान के तहत सरकारी स्कूलो में बच्चो को नि:शुल्क पोषक देने का प्रावधान किया गया है ये बात सुनकर बच्चे काफी उत्साहित थे लेकिन पोषक वितरण नहीं होने से बच्चे उदास हो गये है बच्चो का कहना है की इस बार भी पिछली बार की तरह पोषक से वंचित नहीं रहना पड़े। शिक्षको का कहना है की पूर्व से बछो को पोषक देने की बात कही जा रही है इस बाबत विभाग द्वारा शिक्षको से बच्चो की रिपोर्ट भी मांगी जा रही है लेकिन अभी तक राशी उपलब्ध नहीं करायी गयी है। बच्चे शिक्षको से पोशाक के लिए तरह तरह के सवाल करने लगे है। जानकारों का कहना है की राशी के अभाव में स्कूलो में पोशाकों का वितरण नहीं हो पा रहा है।महमूद आलम ने कहा की राशि आवंटित होते ही सभी बच्चो को पोषक मिल जायेंगे।