धनबाद,तोपचांची खेराबेरा पंचायत से सुरेश कुमार महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बिजली की हालत काफी ख़राब है, अभी तीन दिन में केवल चौबीस घंटा ही बिजली रही होगी, इसके लिए बिजली विभाग से कहते हैं कि जो बिजली बिल लेते है वो किस काम का लेते हैं , इसके लिए तोपचांची के समीम खान ने रिपोर्ट किये पर कोई सुनवाई नहीं हुआ, इसलिए विभाग से अनुरोध करते हैं कि इस समस्या का हल निकालें