बोकारो: बोकारो जिला के प्रखंड के मुरुरशुदी पंचायत से सन्देश कुमार महतो ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि मुरुरशुदी पंचायत के कई गाँव गाँव ऐसे जहाँ पर अभी तक बिजली नही पहूंची है। जबकि बोकारो जिला उपायुक्त के आदेशानुसार वर्ष 2004-2005 में जिला के ग्रामीण इलाकों में विद्युतीकारण की बात कही गई थी और के खंभें लगाये गए थे। इसके बावजूद भी विद्युतीकरण का काम पूरा नही हो पाई है। बिजली नही रहने के कारण पर बच्चों को पढ़ाई करने में काफी होती है। वे कहते हैं की जुलाई 2012 तक बिजली पहुँचने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक नही पहुंची है।