पलामू: पलामू जिला के लेस्लीगंज प्रखंड राजहरा गाँव से विनोद कुमार पाल ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि 13 दिसंबर को सुबह में वन सुरक्षा समिति के गठन हेतू सभी ग्रामीण एक साथ राजहरा के महान चौक में इकठ्ठा हुए। वन सुरक्षा समिति के गठन को लेकर ग्रामीण काफी उत्साहित थे कि यहाँ पर वन सुरक्षा समिति का गठन होने से यहाँ का विकाश होगा। लेकिन वन सुरक्षा समिति का गठन नही हो सका। उन्होंने बताया कि इसके बाद सभी ग्रामीण पंचायत समिति के यहाँ गए जहाँ पर पंचायत समिति के सदस्य ने उनसे साफ कह दिया कि हमे इस बारे में कोई जानकारी नही है। और इस तरह से ग्रामीण काफी नाखुस दिखे।