जिला धनबाद से फर्केश्वर महतो मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि अवैध तरीके से कोयल उठा कर भट्ठा में जमा किया जा रहा है,तोपचांची प्रखंड के अंतर्गत खड़िया पंचायत के आदिवाशी बहुल क्षेत्र केसलपुर के बंद पड़े हडकुप भट्ठा के सामने अवैध तरीके से साईकिल में लदवा कर कोयला इकट्ठा किया जा रहा है,और बताते है की पूर्ण में भी कई बार अवैध तरीके से बीसीसीएल का लोहा,कोयला का कारोबार किया जा रहा है,झारखण्ड मोबाईल वाणी के प्रतिनिधि को यह जानकारी केसर पुर निवासी मिसिर लाल सोरेन ने दी है,उन्होने बताया कोयला परक्षेत्र की उक्त स्थल में DIG से जाँच कर धर पकड़ करने की मांग करते है,गरामिनो का कहना है की उस गाँव में इस तरह के कार्य किए जाने पर बदनामी होगा इसलिए उस गाँव के मान सम्मान को बचाए रखने का कोशिश किया जा रहा है।
