जिला सराएकेला के राजनगर प्रखंड से करोड़पति महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि एक लड़की की मर्जी के बिना परिवार वाले उसकी शादी १८ वर्ष से पहले किया जा रहा था लेकिन रिस्ता परियोजना के तहत उसके पिता जी को समझाया गया और शादी के बाद होने वाली समस्या से अवगत कराया गया परिवार वालो ने उनकी बात मानकर अपनी बेटी की शादी सही उम्र में करने का फैसला लिया जो काफी ख़ुशी की बात है।