जिला धनबाद से प्रखंड तोपचांची से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की कुछ दिन पहले JMV पर एक खबर दी गयी थी की प्रखंड में डायरिया का प्रोकोप है और विभाग की और से दवाइयो का छिडकाव नहीं किया जा रहा है. पर इसका गहन जाँच करने पर पता चला की जहावर साव की मृत्यु हुई थी और श्राद कार्य में चना वितरण करने के लिए चना को पानी में भिगोया गया था और उस चने में छिपकली गिर गयी थी और उस चने को खाने से लोग बीमार पड़ गए.
