जिला हजारीबाग से मनोज कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की हजारीबाग के सदर प्रखंड के मासिक सलैया पथ पर लोगो का चलना हुआ मुहाल,सड़क कीचड़ में बदल गया है सड़क प्रधान मंत्री ग्राम योजना के तहत बन रही है दुरी लगभग ढाई किलोमीटर है.वहा पर दर्जनों लोगो का आना-जाना लगा रहता है.जेसीबी मशीन से पुराने पथ को उखड दिया गया और लाल मिटटी भर दी गयी ,बरसात का पानी निकासी का कोई स्थान नहीं होने के कारण सड़क कीचड़नुमा बन गया है अत: सरकार से अनुरोध है की इस सड़क को जल्द से जल्द बनवाया जाए.