जिला बोकारो प्रखंड चंदंक्यारी से गोपाल कुमार दास झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की चंदंक्यारी में जन वितरण प्रणाली की दुकानो में अनियमितता बरती जा रही है.जनवरी से अगस्त माह तक मात्र चार बार ही राशन का वितरण किये है 7-2-2014,16-6-2014,28-6-2014,27-7-2014 तारीख को चावल मिला ,लाल कार्ड वालो को अभी तीन माह से राशन वितरण नहीं हुआ.यह माह भी गुजर रहा है पर राशन नहीं मिला राशन डीलरो का कहना है की सरकार के पास राशी ख़त्म हो गयी है इसलिए राशन कहा से मिलेगा।गोपाल जी कहते है की यहाँ पर चंदंक्यारी में जितने भी डीलर है सब चावल घोटाला करने में माहिर है अत: सरकार से अनुरोध है की जाँच की जाए.