पलामू: पलामू जिला के लेस्लीगंज प्रखंड के राजहरा गाँव से गणेश पाल ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि राजहरा गाँव में किसानों ने श्री विधि से धान की खेती किया जिससे धान की अच्छी फसल हुईऔर किसान खुश हैं। वे खुद एक किसान हैं उन्होंने कहा कि धान के फसल के बाद अब गेंहूँ की खेती लगा रहे हैं।