धनबाद: धनबाद जिला के तोपचांची प्रखंड के खेराबेड़ा गाँव से तारकेश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि मध्यविद्यालय खेराबेड़ा में मध्यान भोजन शनिवार से बंद है। वे कहते हैं कि स्कूल में लगातार मध्यान नही मिलता है। महीना में हमेशा ऐसा होता है कि 3-4 दिन बंद ही रहता है। सरकार के द्वारा मध्यान भोजन चलने के पीछे उद्देश्य साफ है कि गरीब बच्चे स्कूल में पढ़ सके और उन्हें एक वक्त का भोजन मिल सके। अत: सरकार से अनुरोध है कि धनबाद जिला में मध्यान भोजन में जो गड़बड़ियाँ चल रही है उस पर जाँच किया जाये।
