बोकारो:बोकारो जिला के नवाडीह प्रखंड से उमेश कुमार तुरी ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि बोकारो जिला के नवाडीह प्रखंड के बाज़ार तांड में तुरी समाज उत्थान महासंघ की एक बैठक सैनाथ तुरी के अध्यक्षता में की गई जिसका संचालन वासुदेव तुरी ने किया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बोकारो जिला के तुरी समाज के जिला अध्यक्ष श्रीकांत तुरी थे। इस बैठक में सभी लोगों ने तुरी समाज के उत्थान के लिए अपनी-अपनी राइ रखी। और सभी ने इस पर विचारविमर्श किया गया।
