बोकारो : बोकारो जिला के कसमार प्रखंड के कर्मा कांशी डीह से परीक्षित महतो ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया की कर्मा कांशी डीह में एक स्कूल है जो चारो तरफ से खेतो से घिरा हुआ है। स्कूल तक जाने के लिए सड़क नही है जिसके कारन से बच्चों को काफी परेशानी होती है। वे कहतें हैं कि ऐसे दिनों में तो किसी तरह से बच्चे आते जाते है लेकिन बरसात के दिनों में परेशानी होती छोटे बच्चे तो कई बार खेतों में गिर भी जाते है। अत: मैं सरकार से अनुरोध करता हूँ कि स्कूल जाने के लिए सड़क का निर्माण करे ताकि बच्चे अच्छे से स्कूल जा सके।