लातेहार: लातेहार जिला के लातेहार से सुजीत कुमार ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओं को बताया कि 1 दिसंबर को लातेहार के नवाडीह पंचायत स्थित एक स्कूल में लातेहार की उपायुक्त महोदया का एक कार्यक्रम था स्वच्छता को लेकर। निर्मल भारत , निर्मल लातेहार पर जिसमे उपायुक्त महोदया ने घर -घर में सौचालय बनवाने का निर्देश दिया और कहा कि स्वच्छता पर ही सब कुछ निर्भर होता है अदि आप स्वच्छ रहेंगे तभी ठीक से रह पायेंगें।
