जिला धनबाद के तोपचांची प्रखंड से फरकेश्वर महतो झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्र होने के कारण छात्रो को पठन-पठान में काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है।4-7-2014 को झारखण्ड मोबाइल वाणी पर प्रसारण होने के बाद उक्त भवनहीन आंगनबाड़ी केन्दर में लघु सिचाई के द्वारा तोपचांची प्रखंड के हरिजन टोला आदि गांवो में भवन निर्माण हेतु आज 25-7-2014 को अंचल अमिन,स्थानीय चेता पंचायत मुखिया,उपमुखिया की उपस्थिति में नापी कर अनापति प्रमाण पत्र देने के लिए खेड़ाबड़ा गांव में ग्रामीणो के सामने स्थल चिंहित कर आंगनबाड़ी भवन निर्माण जल्द से जल्द जमीनी स्थल पर बनाने का पहल किया जा रहा है।