धनबाद: धनबाद जिला के तोपचांची प्रखंड खेराबेड़ा गाँव से रूपक महतो ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि तोपचांची प्रखंड खेराबेड़ा गाँव में एक स्कूल है जहाँ पर लगभग 50 बच्चे पढ़ते है, इस स्कूल के फिल्ड समतल नही है जिसके वजह से प्रत्येक दिन बच्चे प्रार्थना के समय या स्कूल से निकलते समय गिरते हैं। वे कहतें हैं कि यदि स्कूल के जो फिल्ड है अगर उसका भूमि समतलीकारन हो जाता तो आय दिन जो स्कूली बच्चों को परेशानी होती है वे गिरते हैं इससे उन्हें निजात मिल जाता।