पलामू: पलामू जिला के लेस्लीगंज प्रखंड के राजहरा गाँव से राजमणि यादव ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि गरीब जनता को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने देश भर में मनरेगा कानून के तहत मनरेगा योजना चला रही है जिसमे लोगों को साल में सौ दिनों का रोजगार और लगातार 15 दिनों तक काम नही मिलने पर बेरोजगारी भाता का प्रावधान है। इस कानून के लागु होने के बाद भी आज स्थिति ये है की मजदूरों का पलायन नही रुक रहा है वे कहते हैं कि इसका प्रमाण डाल्टनगंज रेलवे स्टेशान पर देखने को मिल जाता है। लेकिन दुख की बात तो यह है कि इसके साथ साथ मासूम बच्चे भी मजबूर है पलायन करने को इससे वे मासूम बच्चे पढाई से पूरी तरह वंचित हैं।
