रामगढ:रामगढ से डॉ.आशीष ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ पर फोन किया और वे कहतें हैं कि आज पेट्रोल- डीजल का मूल्य में इतनी वृद्धि हो गई है कि हर चीज मंहगा हो गया है. पेट्रोल-डीजल के मूल्य में वृद्धि होने से यात्री किराया में दोगुना बढ़ोतरी हो गई है.वे कहते हैं कि इस बात का अंदाजा हमे तब हुआ जब रामगढ से रांची का सफ़र करने के पहले से दुगुना लिया गया.रामगढ से रांची कियरा जहाँ पहले २०-से २५ रुपये होती वाही आज पुरे ४० रुपये लिया जाता है. अत: झारखण्ड सरकार से अनुरोध करतें है कि इन समस्याओं से आम जनता बचने के सरकार को सरकारी बस चलाये जाने चाहिए .