बोकारो: बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड से जे एम रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि गोमिया प्रखंड के सियासी पंचायत में 46 किसानों को वन भूमि का पट्टा मिला है जो कि किसान सभा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है ये बाते किसान सभा को संबोंधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश संयुक्त सचिव श्याम सुन्दर महतो ने कही यह कार्यक्रम डुमरी बिहार में आयोजित की गई थी। श्री महतो ने इस दौरान कांठी तांड टांड, परसा पानी , विरहोर बस्ती, आदि गांवों में मसलन बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मुलभुत सुविधाए के बारे में भी कही। यहाँ के किसानों को यह वन भूमि पट्टा वन भूमि कानून के तहत मिला है। इस कार्यक्रम के दौरान कई जाने मने लोग उपस्थित थे।
