पलामू: पलामू जिला के लेसलीगंज प्रखंड के राजहरा गाँव से सुखदेव यादव ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ पर समाज में बेटा और बेटी के बीच अंतर करने की जो बुराइयाँ फैली हुई है इस पर एक लोक गीत गा कर सुनाया है। जिसमे वे कह रहे है कि आज समाज में स्थिति ये है कि लोग अपने बेटों पढ़ना चाहते है और पढ़ते है बेटिओं घर में कम करवाते। समाज को बीटा और बेटी में कोई फर्क नही करना चाहिए।
