बोकारो : बोकारो जिला के ललपनिया से बिमल कुमार ठाकुर ने जे .एम् .आर को बताया कि आज कार्तिक पूर्णिमा के शुभावसर पर तेनु घाट थर्मल पावर ललपनिया में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे राज्य समन्वयक समिति के अध्यक्ष और जेएम्एम् प्रखुम सिबू सोरेन उपस्थित है साथ ही कल्याण मंत्री चम्पई सोरेन भी उपस्थित है। यहाँ पर देश के कई राज्यों से भी आदिवासी समुदाय के लोग आये है यहाँ पर न सिर्फ देश बल्कि विदेश से भी लोग आये हुए हैं ,.यहाँ पर लाखो लोगो का सैलाब उमड़ पड़ा है भीड़ को देखते हुए सुरक्षा का व्यापक व्यवस्था है इस मेला में कल्याण मंत्री द्वारा मुख्य द्वार पर गेट बनाने की घोषणा की कई। इस मेला का शुभारंभ सिबू सोरेन ने की।