बोकारो: बोकारो जिला के नवाडीह प्रखंड से वासुदेव तुरी ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओं को बताया कि तुरी सौजाती बंधुओं की बैठक 2 दिसंबर रविवार को बाज़ार तांड में की गई है जिसमे जाति उत्थान एवं सुधार के लिए विचार विमर्श की जाएगी। उन्होंने कहा कि साथ ही गाँव के तुरी भाई बंधुओं से अपील है कि इस बैठक में वे बढ़-चढ़ कर भाग ले।
