बोकारो: बोकारो जिला के कसमार प्रखंड से सन्देश कुमार महतो ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि कसमार प्रखंड के मुरुर शुदी पंचायत के आठ गाँव ऐसे है जहाँ पर अभी तक बिजली नही पहुंची है। इसके कारन से यहाँ पर खास करके बच्चों को पढाई करने में परेशानी होती है। यहाँ पर आज से 6 साल पहले राइट्स कंपनी कि ओर बिजली हेतु खम्भे लगाये गए थे लेकिन इसके बावजूद भी यहाँ पर बिजली नही है ये सभी गाँव जंगल क्षेत्र में है और यहाँ पर शाम होते ही जैसे अँधेरा होता है जगली हांथी गाँव में घुष आते है जिससे जान-माल की नुकसान होती है कई लोग इस गाँव में जंगली हंथियों के शिकार हुए हैं।