बोकारो: जबार अंशारी ने पेटरवार बोकारो से झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि बोकारो में गुरुवार(२२-११-२०१२)को झारखण्ड राज्य महिला आयोग और यूएन वीमेन के संयुक्त तत्वधान में मानव तस्करी के विरुद्ध लोगों में जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.इस कार्यशाला का आयोजन बोकारो के समाहरणालय के कण्ट्रोल रूम में किया गया था.जिसका उद्दघाटन महिला आयोग की अध्यक्षा हेमलता एस मोहन ने किया. मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूकता फ़ैलाने के लिए जागरूकता अभियान विभिन्न जिलों में चलाया जा रहा है. बोकारो जिला में इस कार्यक्रम का आयोजन करने में जिला प्रशासन की ओर से भी सकारात्मक सहयोग मिल रहा है.