ग्राम-खेडाबाड़ी, प्रखंड-तोपचाची, जिला-धनबाद से पुनीत महतो बता रहे है की झारखण्ड में करोडो रुपये खर्च कर तलब बनाया गया लेकिन सभी सुखा पड़ा है. उनके गाँव में भी दो तालाब बने मगर वह भी सुखा पड़ा है. झारखण्ड सरकार नहीं छाती की सूबा का विकास हो यहाँ के नेताओं को दुसरे राज्यों को देख कर सिख लेनी चाहिए.