जिला धनबाद,प्रखंड तोपचांची से फरकेस्वर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की झारखण्ड राज्य में धनबाद एसएसएलनटी कॉलेज में पहली महिला इग्नू कॉलेज सेंटर का उदघाटन किया गया.इसमें सिर्फ महिलाओ का ही नामांकन होगा,नामांकन अभी जारी है 21 जुलाई तक नामांकन होगा। शुक्रवार को सम्बंधित पत्र प्राप्त होते ही इस पर पहल शुरू हो गयी है.वे महिलाओ को इसके लिए बधाई देते है.
