बोकारो: बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड से जे.एम.रंगीला कहतें हैं की बोकारो जिला अति उग्रप्रभावित जिलो में से एक हैं! इस जिले में ९ प्रखंड हैं जिसमे गोमिया प्रखंड उग्रवाद के नाम पर अव्वल दर्जे पर है!गोमिया प्रखंड के कई गाँव ऐसे हैं जो आजादी के छ: दशक से अधिक हो जाने के बाद पूरी तरह से पिछड़ा हुआ है! यहाँ के आदिवासी गाँव आज भी बुनियादी सुविदा से पूरी तरह वंचित है इन्हीं में से एक है सियारी पंचायत आदिवासी गाँव है और यहाँ पर मात्र एक विद्यालय सर्व शिक्षा अभियान के तहत चल रहा है! बाकि सड़क, बिजली, पानी, स्वस्थ्य जैसी सुविधाओं से वंचित हैं!